कूड़े के मुद्दे पर क्राफ्ड ने दिए छह सूत्रीय सुझाव

कूड़े के मुद्दे पर क्राफ्ड ने दिए छह सूत्रीय सुझाव

चंडीगढ़। शहर में कूड़े को लेकर चल रहे विवाद और असमंजस के माहौल में क्राफ्ड की कोर कमेटी की आपात बैठक बुलाई। इस मुद्दे पर नगर निगम और सफाई कर्मचारी यूनियन को छह सूत्रीय सुझाव सुझाए।

फेडरेशन के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा कि प्राइवेट रेहड़ियों द्वारा कूड़ा उठाने वाले सफाई सेवकों को हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए। नगर निगम की योजना के कार्यान्वित होने में अभी समय लगेगा। तब तक कोई न कोई हल निकल आएगा। मुख्य प्रवक्ता डॉ. अनीश गर्ग ने कहा कि नगर निगम को संपर्क सेंटरों के माध्यम से 10 से 15 किलो तक के बायोग्रेडेडिड हरे और नीले डिस्पोजेबल थैले रियायती दाम पर देने चाहिएं, ताकि नगर निगम की गाड़ियां कभी न आएं तो लोग उन थैलों में अपना कचरा बांधकर रख सकें।

READ MORE >>