शहर में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में अब कमी आ रही है। इसी कारण अब शहर के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी है। शहर के अस्पतालों में आज तक 241 एक्टिव मरीज है। शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 703 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई जिसमें से 44 मरीज पॉजिटिव पाए गए।
ठीक हुए मरीजों को घर भेजा
शहर में आज तक 20295 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि शहर के विभिन्न अस्पताल में एडमिट 31 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। शहर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 19727 हो चुका है। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण से 327 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Source: Himachal News