मोहाली, 7 सितंबर (निस)
नगर निगम की वित्त व ठेका कमेटी की बुधवार को हुई मीटिंग में एक अहम फैसला लिया गया। मीटिंग में सफाई सेवकों, फायरमैन व सीवरमैन का 10-10 लाख रुपये का बीमा करवाने का फैसला लिया गया है।
मीटिंग में 18 करोड़ रुपये के पास किए गए कार्यों के वर्क आर्डर दिए गए जबकि 8 करोड़ रुपये के नए काम पास किए गए हैं। नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अगुवाई में हुई इस मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिश्नर नवजोत कौर, ज्वाइंट कमिश्नर दमनदीप कौर, एसी नरेश बत्ता, काउंसिल मेंबर जसबीर सिंह मणकू व अनुराधा आनंद सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
नगर निगम की वित्त व ठेका कमेटी की ओर से पास किए इन कार्यों में प्रमुख तौर पर पार्कों, अलग-अलग वार्डों में नंबर प्लेटों, पुराने अमरटेक्स चौक के साथ स्लिप सड़क, कम्युनिटी सेंटर फेज-1 व फेज-11 की रेनोवेशन, गौशाला की ब्राउंड्री वाल, सेक्टर-79 की मार्केट में बाथरूम बनाने सहित शहर के अलग-अलग वार्डों के अन्य काम शामिल हैं। इसके अलावा फेज-5 के गुरुद्वारा साहिब के साथ काज-वे को मुकम्मल करने का काम भी पास कर दिया गया।
शहर का विकास सबसे पहले : मेयर
मीटिंग के बाद बातचीत करते हुए मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि शहर का विकास सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि बेशक इस समय नगर निगम वित्तीय संकट से जूझ रहा है लेकिन मोहाली में विकास कार्यों में किसी तरह की रुकावट नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों के काउंसलरों व लोगों की सलाह अनुसार ही सभी काम पास किए जाते हैं ताकि लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके।