फिर से गुलजार होगी बडख़ल झील::बंगलुरू के मरीन ड्राइव जैसा बनेगा यहां ट्रैक, जहां लोग घूम सकेंगे, झील पर बनेगा पुल, जिससे पर्यटक यहां का नजारा देख सकेंगे

-करीब तीन दशक से सूखी व वीरान पड़ी बड़खल झील जल्द ही गुलजार होगी। आधुनिक सुविधाओं के साथ झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। -कभी यह झील दिल्ली-एनसीआर के पर्यटकों के लिए पसंदीदा स्थान हुआ करती थी, लेकिन इसके सूखने से इस झील की रौनक खत्म हो गई। इससे पर्यटकों ने भी यहां आना छोड़ दिया।
फिर से गुलजार होगी बडख़ल झील::बंगलुरू के मरीन ड्राइव जैसा बनेगा यहां ट्रैक, जहां लोग घूम सकेंगे, झील पर बनेगा पुल, जिससे पर्यटक यहां का नजारा देख सकेंगे
{$excerpt:n}