कृषि कानूनों के विरोध में आंदाेलन कर रहे किसानों के मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि आपसे यह मुद्दा नहीं संभला। हम एक्शन लेंगे। इधर, सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद अलवर में शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का रुख भी कुछ नरम पड़ा है। यहां जयपुर-दिल्ली नेशनल हाइवे की एक सर्विस लेन को आसपास के ग्रामीणों की आवाजाही के लिए खोल दिया है।
हालांकि, किसानों ने ऐसा इसलिए भी किया है क्योंकि रविवार को बाॅर्डर पर किसानों और आसपास के ग्रामीणों के बीच हल्का विवाद हो गया था। रविवार को कुछ लोगों ने हाइवे पर आकर विरोध जताया था कि हाइवे बंद होने से उनके छोटे मोटे धंधे चौपट हो गए हैं। किसानों ने इसका स्पष्ट जवाब दिया था कि आप हरियाणा सरकार पर दबाव बनाएं। ताकि वे किसानों को दिल्ली कूच करने दे। फिर भी किसानों ने नरमी बरतते हुए एक लेन की सर्विस लेन को चालू कर दिया है।
Source: Hariyana News