10 हजार रुपये के बना दिए 31 लाख रुपये से ज्यादा

शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयरों में पिछले 3 साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2020 कोबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 27.10 रुपये पर थे। शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयर 25 अगस्त 2023 को बीएसई में 556.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1953 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 730 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 359.40 रुपये है।

यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।