SSC GD Constable Eligibility 2022: 23 वर्ष तक के 10वीं पास उम्मीदवारों को इन PET/PST मानकों को करना होगा पूरा

0

एजुकेशन डेस्क। SSC Constable (GD) Eligibility 2022: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बैलों (CAPFs), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स (AR) और नारकोटिक्स कंटोल ब्यूरो में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) रैंक के कुल 24,369 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 की अधिसूचना कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 27 अक्टूबर को जारी की। इसके साथ ही, आयोग ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो भी आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर ओपेन कर दी है। ऐसे में निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर 30 नवंबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन 100 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) 2022 के योग्यता मानदंडों को समझ लेना चाहिए।

SSC Constable (GD) Education Eligibility 2022 & Age Limit: 23 वर्ष तक के 10वीं पास उम्मीदवार ही करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी एसएससी कॉन्स्टेबल (जीडी) परीक्षा 2022 अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक (10वीं / हाई स्कूल / सेकेंड्री) की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि, एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष, ओबीसी/एक्स-सर्विसमेन के लिए 3 वर्ष, आदि की छूट दी गई है।

SSC Constable (GD) Physical Eligibility 2022: शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के मानक

इसके साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित शारीरिक मानकों को भी पूरा करना होगा, जो कि निम्नलिखित हैं:-

  • हाईट पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 170 सेमी
  • हाईट महिला उम्मीदवारों के लिए – 157 सेमी
  • चेस्ट पुरुष उम्मीदवारों के लिए – 80 सेमी बिना फुलाए और कम से कम 5 सेमी का फुलाव
  • वेट – शारीरिक ऊंचाई के अनुरूप निर्धारित मानकों के अनुसार।

SSC Constable (GD) Physical Eligibility 2022: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के मानक

पुरुष उम्मीदवारों को 5 किमी की दौड़ 24 मिनट में और 1.6 किमी की दौड़ 6 1/2 मिनट में पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। इसी प्रकार, महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 1/2 मिनट में और 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में करने में सक्षम होना चाहिए।