डेराबस्सी में बर्ड फ्लू से प्रभावित मुर्गियों को मारकर दबाने की प्रक्रिया आज से शुरू

मोहाली। डेराबस्सी सब डिवीजन के गांव बेहड़ा में बने दो पोल्ट्री फार्मों में अल्फा पोल्ट्री फार्म और रॉयल पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों की बुधवार को भोपाल से रिपोर्ट आने के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने की तैयारी से जुट गया है। इसके मद्देनजर अब प्रभावित मुर्गियों को मारकर उन्हें जमीन में दबाने की प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू की जाएगी। डीसी गिरीश दियालन ने बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए कहा कि बर्ड फ्लू को रोकने का मुर्गियों को मारकर दबाने की प्रक्रिया ही इससे बचाव का तरीका है।

READ MORE >>

Source: Mohali News