पानीपत पुलिस ने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित ग्राम सचिव की परीक्षा का पेपर लीक और सॉल्व कराने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी रविवार को समालखा स्थित पैराडाइज स्कूल में पेपर सॉल्व कराने की फिराक में थे। पेपर की फोटो लीक होने से पहले ही पुलिस ने स्कूल मालिक, उसके बेटे और सॉल्वर समेत चार को दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
Source: Hariyana News